आधार कार्ड में मोबाइल नंबर चेंज कैसे करें घर बैठे? जानें पूरा प्रोसेस

1/5 - (1 vote)

नमस्कार दोस्तों, आप सभी को पता ही होगा कि आपके पास आधार कार्ड है तो उसमें कभी ना कभी मोबाइल नंबर, DOB और नाम में कुछ गलती हो जाता है तो उसको अपडेट करवाना पड़ता है। इस प्रकार के जो भी काम है अब घर आप बैठे कर पाएंगे क्योंकि इसके लिए ऑनलाइन पोर्टल है। इस लेख में आपको आधार कार्ड अपडेट की सारी जानकारी मिलेगी।

आधार कार्ड में मोबाइल नंबर चेंज कैसे करें घर बैठे?

यदि आपके आधार कार्ड में किसी कारणवस आपके मोबाईल नंबर गलत हो गया है या आप अपना मोबाइल नंबर बदलना चाहते हैं तो आपको इसके लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं है। आप इसे घर बैठे ही चेंज कर सकते है यह प्रक्रिया बहुत ही सरल है। आधार कार्ड में कुछ भी चेंज करने के लिए UIDAI (Unique Identification Authority of India) की आधिकारिक वेबसाइट का उपयोग किया जाता है।

आधार कार्ड में कुछ भी अपडेट करने के लिए आपके पास अपना आधार कार्ड नंबर और उस से लिंक्ड मोबाइल नंबर होना आवश्यक है। यदि आपके पास पहले वाला आधार नंबर नहीं है तो आपको आधार सेंटर जाकर बायोमेट्रिक की जरिए मोबाईल नंबर को अपडेट करवानी होगी। आज हम आपको इस लेख में ऑनलाइन प्रक्रिया के जरिए आधार कार्ड में मोबाइल नंबर चेंज कैसे करें घर बैठे? इसकी जानकारी दे रहे हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इसे भी पढ़ें: अगर आपके लेबर कार्ड है तो सरकार देगी आपके बच्चों को ₹25000

Aadhar Card Update क्यों ज़रूरी है?

Aadhar Card आज भारत में सबसे जरूरी पहचान दस्तावेज़ बन चुका है। हर सरकारी योजना, बैंकिंग सर्विस, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड लिंकिंग आदि में Aadhar की जरूरत पड़ती है। लेकिन अगर आपके Aadhar में गलत जानकारी दर्ज है, जैसे कि-

  • पुराना या बंद मोबाइल नंबर,
  • नाम में स्पेलिंग मिस्टेक,
  • जन्मतिथि (DOB) गलत,

तो आपको हर जगह परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। इसलिए समय रहते Aadhar Update करना बेहद ज़रूरी है, ताकि परेशानियों से बचा जा सके।

Aadhar में कौन-कौन सी जानकारी Update की जा सकती है?

UIDAI (Unique Identification Authority of India) की सुविधा के तहत आप कई जानकारियाँ अपडेट कर सकते हैं। लेकिन इस लेख में हम खास तौर पर 3 अहम अपडेट की बात करेंगे:

1. Aadhar Mobile Number Update
2. Aadhar Name Correction / Change
3. Aadhar Date of Birth (DOB) Update

आधार कार्ड में मोबाइल नंबर चेंज कैसे करें घर बैठे

आधार मोबाइल नंबर चेंज करने के लिए Aadhar से जुड़ा मोबाइल नंबर सबसे अहम है क्योंकि उसी पर OTP आता है और Aadhar आधारित सभी सेवाएँ उसी से चलती हैं।

Step-by-Step Process

  1. नज़दीकी Aadhar Seva Kendra या CSC सेंटर जाएँ।
  2. Aadhar Update Form भरें और नया मोबाइल नंबर लिखें।
  3. आपका बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन होगा।
  4. लगभग ₹50 शुल्क लगेगा।
  5. कुछ दिनों में आपका नया मोबाइल नंबर Aadhar से लिंक हो जाएगा।

ध्यान दें: मोबाइल नंबर बदलने के लिए किसी अतिरिक्त डॉक्यूमेंट की जरूरत नहीं होती।

Aadhar Date of Birth (DOB) Update कैसे करें?

अगर आपके Aadhar Card में जन्मतिथि गलत है, तो उसे भी आसानी से सुधारा जा सकता है।

प्रक्रिया

  1. UIDAI Portal पर लॉगिन करें।
  2. Update सेक्शन में Date of Birth चुनें।
  3. सही DOB दर्ज करें और सपोर्टिंग डॉक्यूमेंट अपलोड करें (जैसे Birth Certificate, 10th Marksheet, PAN Card, Passport आदि)।
  4. आवेदन सबमिट करने पर एक URN (Update Request Number) मिलेगा।
  5. कुछ दिनों में DOB अपडेट हो जाएगा।

नोट: UIDAI नियमों के अनुसार, DOB केवल एक बार ही सुधारा जा सकता है।

Aadhar Name Update या Correction कैसे करें?

नाम बदलने की स्थिति अक्सर टाइपिंग में गलती, शादी के बाद नाम बदलने या दस्तावेज़ में अंतर के कारण आती है, जिसे आप घर बैठे सुधार सकते हैं।

Step-by-Step Process

1. UIDAI पोर्टल पर जाएँ या Aadhar Seva Kendra पर विजिट करें।
2. Update Request में Name Correction / Update चुनें।
3. नया नाम दर्ज करें और डॉक्यूमेंट अपलोड करें (जैसे PAN Card, Passport, Voter ID)।
4. निर्धारित शुल्क जमा करें।
5. आपको URN मिलेगा, जिसकी मदद से आप स्टेटस ट्रैक कर सकते हैं।

Aadhar Update के लिए जरूरी Documents

आधार कार्ड अपडेट करते वक्त कुछ प्रमुख दस्तावेज़ों की जरूरत होती है:

  • DOB Update के लिए: जन्म प्रमाणपत्र, मैट्रिक सर्टिफिकेट, पैन कार्ड, पासपोर्ट।
  • Name Update के लिए: पासपोर्ट, वोटर आईडी, पैन कार्ड, राशन कार्ड।
  • Address Update (यदि आवश्यक हो): बिजली बिल, बैंक पासबुक, गैस कनेक्शन, किराया एग्रीमेंट।

Aadhar Update की Fees

  • Mobile Number Update: ₹50
  • Name या DOB Update: ₹50 से ₹100 तक

Aadhar Update Status कैसे Check करें?

  • आधार अपडेट आवेदन के बाद आपको URN (Update Request Number) मिलेगा।
  • UIDAI की वेबसाइट पर URN डालकर आप आसानी से Status Track कर सकते हैं।
  • अपडेट पूरा होने के बाद SMS और ईमेल पर जानकारी भेज दी जाती है।
  • सही जानकारी वाला Aadhar ही आपकी पहचान और सरकारी लाभ का असली आधार है।

निष्कर्ष:

Aadhar Card की जानकारी हमेशा सही होनी चाहिए क्योंकि यह हर सरकारी और निजी काम में इस्तेमाल होता है। अगर आपके Aadhar पर नाम, जन्मतिथि या मोबाइल नंबर गलत है, तो बिना देर किए इसे अपडेट करें। UIDAI ने प्रक्रिया बेहद आसान बना दी है — आप चाहें तो ऑनलाइन पोर्टल का इस्तेमाल कर सकते हैं या फिर नज़दीकी Aadhar Seva Kendra पर जाकर सुधार कर सकते हैं।

Frequently Asked Questions (FAQs)

Q. Aadhar Card में Mobile Number कैसे बदलें?

Ans: Mobile Number बदलने के लिए नजदीकी Aadhar Seva Kendra जाएँ, Update Form भरें, बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन कराएँ और ₹50 शुल्क दें।

Q. Aadhar Card में Date of Birth (DOB) कितनी बार बदली जा सकती है?

Ans: UIDAI नियमों के अनुसार, Aadhar Card में जन्मतिथि केवल एक बार ही बदली जा सकती है।

Q. Aadhar Name Correction के लिए कौन-कौन से दस्तावेज़ जरूरी हैं?

Ans: Name Update के लिए PAN Card, Passport, Voter ID, Driving License या अन्य सरकारी ID दस्तावेज़ स्वीकार किए जाते हैं।

Q. Aadhar Update की फीस कितनी लगती है?

Ans: Mobile Number, Name या DOB Update करने पर ₹50 से ₹100 तक शुल्क लगता है।

Q. Aadhar Update Status कैसे Check करें?

Ans: अपडेट के समय मिला URN (Update Request Number) UIDAI वेबसाइट पर डालकर आप आसानी से स्टेटस ट्रैक कर सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment