Polyhouse Subsidy UP: देश के किसानों को अच्छी पैदावार हो इसके लिए सरकार द्वारा तरह-तरह के प्रयास किया जा रहे हैं। इसके साथ ही किसानों की आय वृद्धि के लिए भी कई सारी योजनाएं चलाई जा रही है। पॉलीहाउस सब्सिडी योजना भी किसानों के लिए सरकार द्वारा शुरू की गई एक कल्याणकारी योजना है। इस योजना के तहत पॉलीहाउस बनाने के लिए सरकार की तरफ से लगभग 17 लाख रुपए की सब्सिडी मिलती है। इस लेख में हम पॉलीहाउस खेती, पॉलीहाउस के फायदे, पॉलीहाउस के प्रकार, पॉलीहाउस खेती के लाभ, पॉलीहाउस सब्सिडी आदि की पूरी जानकारी प्रदान की है अतः आपसे निवेदन है कि इस लेखक को पूरा पढ़ें।
Polyhouse Subsidy UP क्या है?
हमारी सरकार खेती को बढ़ाने के लिए जितना पैसा खर्च कर रही है यह आंकड़ा सुनकर आप चौंक जाएंगे। एक किसान अलग-अलग राज्य में 20 लाख से 52 लाख रुपए प्रति एकड़ सरकार से प्राप्त कर सकता है। अलग-अलग राज्यों में पॉली हाउस योजना के अंतर्गत राज्य सरकार अलग-अलग सब्सिडी देती है।
एक किसान अपने नाम से एक एकड़ तक पॉली हाउस लगवा सकता है। पॉली हाउस दो प्रकार के होते हैं एक होती है जालीदार होती है जिससे नेचुरली वेंटीलेटेड पॉली हाउस कहते हैं। और दूसरा जिसमें कूलर की तरह चारों तरफ पंखे और पैड लगे होते हैं इस फैन पैड वेंटीलेटेड पॉलीहाउस कहते हैं।
इसका इस्तेमाल अधिकांश हाईटेक नर्सरी या फिर कोई बहुत ही स्पेशल पौधों के लिए किया जाता है। नेचुरल वेंटीलेटेड पॉलीहाउस के अंदर आप सभी प्रकार की सब्जियां, फूलों की खेती कर सकते हैं। साथी ऐसी फसलों की भी खेती की जा सकती है जिनकी डिमांड मार्केट में अत्यधिक रहती है।
किसान पॉलीहाउस की मदद से उन फसलों की खेती भी करते हैं जिसे काम या ज्यादा तापमान के चलते हैं ज्यादातर किसान नहीं होगा पाते हैं। तो आईए इस लेख की मदद से Polyhouse Subsidy UP के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त करते हैं।
पॉली हाउस योजना का विवरण
योजना का नाम | Polyhouse Subsidy UP |
संबंधित विभाग | उद्यान एवं खाद्य विभाग उत्तर प्रदेश |
लाभार्थी | राज्य के किसान |
उद्देश्य | किसानों का ध्यान आधुनिक खेती की तरफ केंद्रित करना एवं उनकी आय को बढ़ाना |
लाभ | किसानों को पॉलीहाउस स्थापना के लिए 70% अनुदान |
राज्य | उत्तर प्रदेश |
साल | 2025 |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन/ऑफलाइन |
आधिकारिक वेबसाइटयहां | क्लिक करें |
पॉली हाउस सब्सिडी सरकारी लागत के हिसाब से मिलती है
पॉलीहाउस को बनाने में जो लागत लगती है उसे सरकार द्वारा तय किया गया है। जो लागत सरकार द्वारा तय किया गया है यदि उसे कम खर्चे पर आपका पोली हाउस बन जाता है तो आपको उसे हिसाब से सब्सिडी प्रदान किया जाएगा उसमें आपका फायदा है।
यदि सरकार द्वारा तय किए गए लागत के अनुसार पॉलीहाउस बनाने में यदि आप अधिक खर्च कर देते हैं तो आपको उसका सब्सिडी नहीं मिलेगा। बड़े पॉली हाउस की अपेक्षा छोटे पॉली हाउस बनवाने में ज्यादा खर्च होती है, इसीलिए सरकार द्वारा अलग-अलग रेट तय किया गया है।
पॉली हाउस सब्सिडी कितना मिलेगा
यदि मान लीजिए कि आपका पॉली हाउस सरकार द्वारा तय किए गए राशि यानी की 30 लाख रुपए में बन जाती है तो आपको 50% का अनुदान यानी 15 लाख का दिया जाएगा। अगर आपने पॉली हाउस बनाने में 40 लख रुपए खर्च कर दिए तब भी आपको 15 लाख रुपए ही सब्सिडी के रूप में दिए जाएंगे।
फैन पैड पॉली हाउस सब्सिडी
1650 रुपए प्रति स्क्वायर मीटर500 स्क्वायर मीटर तक1465 रुपए प्रति स्क्वायर मीटर500-1008 स्क्वायर मीटर तक1420 रुपए प्रति स्क्वायर मीटर1008-2080 स्क्वायर मीटर तक1400 रुपए प्रति स्क्वायर मीटर2080-4000 स्क्वायर मीटर तकPolyhouse Subsidy UP
यानी एक एकड़ फैन पैड सिस्टम पर 50% के हिसाब से सब्सिडी देती है तो आपको आपको 28 लाख रुपए का सब्सिडी प्राप्त होगा।
नेचुरली वेंटीलेटेड पॉलीहाउस अनुदान
1060 प्रति स्क्वायर मीटर500 स्क्वायर मीटर तक935 प्रति स्क्वायर मीटर500-1008 स्क्वायर मीटर890 प्रति स्क्वायर मीटर1008-2080 स्क्वायर मीटर तक844 सभी स्क्वायर मीटर2080-4000 स्क्वायर मीटर तकPolyhouse Subsidy UP
यानी एक एकड़ पर 50% के हिसाब से सरकार की तरफ से पॉली हाउस बनाने के लिए मिलेगी।
पहली फसल पर भी मिलेगी सब्सिडी
140 रुपए प्रति स्क्वायर मीटरसब्जियों की खेती पर700 रुपए प्रति स्क्वायर मीटरOrchid & Antharium610 रुपए प्रति स्क्वायर मीटरCarnation & Gerbera426 प्रति स्क्वायर मीटरRose & LiliumPolyhouse Subsidy UP
पहली फसल पर सब्सिडी प्राप्त करना आपके ऊपर निर्भर करता है कि आप किस चीज की खेती करते हैं फूलों की या सब्जियों की। पहली फसल पर सब्सिडी पॉलीहाउस लगाते समय ही मिलती है। इसलिए पॉलीहाउस लगाने के बाद पहली फसल के समय ही सब्सिडी के लिए आवेदन करना होता है।
पॉली हाउस सब्सिडी योजना के लाभ
- पॉली हाउस को स्थापित करने में लगने वाली लागत को कम कर सकते हैं।
- पॉली हाउस द्वारा कृषि उत्पादन व उसकी गुणवत्ता में बढ़ोत्तरी होगी।
- कृषि उत्पादन में बढ़ोत्तरी होने से किसानों की आय में वृद्धि होगी।
- पॉली हाउस की मदद से आप पूरे वर्षभर खेती कर सकते हैं।
- पॉली हाउस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आपकों सरकार द्वारा निर्धारित किए गए मापदंडों को पूरा करना होगा जिनकी जानकारी नीचे दी गई है।
योजना के लिए आवश्यक योग्यताएं
पॉली हाउस सब्सिडी पाने के लिए भारतीय होना जरूरी है।
कम से कम एक एकड़ भूमि आवेदक के नाम पर होना आवश्यक है।
Polyhouse Subsidy UP का लाभ प्राप्त करने के लिये आवेदक को कम से कम 10% तक की राशि स्वयं को निवेश करना होगा।
आवेदक पहले से पॉली हाउस या ग्रीन हाउस के लिये सब्सिडी का लाभ प्राप्त नहीं किया हो।
केवल कृषि कार्यों के लिए ही Polyhouse Subsidy योजना का लाभ दिया जाएगा।
पॉलीहाउस सब्सिडी के लिए आवश्यक दस्तावेज
- जिस खेत में पॉलीहाउस लगवाना है उसका खसरा खतौनी।
- अगर खेत आपके नाम पर है तो उसकी रसीद।
- अगर खेत किसी दूसरे के नाम पर है तो ब्लॉक से रजिस्टर 15 साल का एग्रीमेंट पेपर।
- पॉलीहाउस में खर्च होने वाले पैसों का स्रोत अगर आप अपने बैंक से पैसा निकाल कर पॉलीहाउस में लगाने वाले हैं तो उसका स्टेटमेंट।
- अगर आप किसी यार दोस्त से पैसे उधार लेकर ऑन हाउस लगाने वाले हैं तो उसका रोटरी स्टेटमेंट।
- आप जिससे पैसा उधार ले रहे हैं उसका आधार कार्ड।
- अगर बैंक से लोन लेकर पॉलीहाउस में लगाना चाहते हैं तो बैंक का कन्सेट लेटर या राजीनामा।
- आपका अपना आधार कार्ड और पैन कार्ड।
- ₹10 का स्टांप पेपर पर यानी घोषणा पत्र जिसमें यह लिखा होगा कि आपने जो भी जानकारियां दी है वह सही है।
- यह घोषणा पत्र अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग होते हैं।
- चार पासपोर्ट साइज फोटो।
- सब्सिडी पाने के लिए पॉलीहाउस बनाने वाली कंपनी एवं पौधा या बीज विक्रेता का कोटेक्शन।
- होली हाउस लगाने वाली कंपनी का Detail Project Report (DPR)
Polyhouse Subsidy UP Online Apply
ऊपर बताए गए सभी कागजों को लेकर आपको जिला उद्यान कार्यालय पर जाना है और सबसे पहले आपको अपना रजिस्ट्रेशन करवाना है।
रजिस्ट्रेशन कर लेने के बाद आपको पॉलीहाउस के लिए ऑनलाइन अप्लाई कराना है।
सारे कागजों पर आपको खुद का अपना सिग्नेचर या अंगूठा लगाना है।
आपको एक लिखित आवेदन फॉर्म भी भर कर देना होगा।
आवेदन फार्म जमा होने के बाद आपकी फाइल जिला उद्यान अधिकारी, राज्य के मुख्य कार्यालय जो कि राज्य की राजधानी में होती है वहां आपकी फाइल भेज दी जाएगी। मुख्य कार्यालय में बजट एवं लक्ष्य निर्धारित किया जाता है कि इस वर्ष कितने लोगों को पॉलीहाउस देना है। और इसी लक्ष्य के अनुसार आवेदन स्वीकृत किए जाते हैं।
निष्कर्ष:- दोस्तों इस लेख में हमने Polyhouse Subsidy UP के बारे में विस्तार पूर्वक बताया है। पॉली हाउस सब्सिडी योजना देश के किसानों के लिए बहुत ही महत्वाकांक्षी योजना है। इस योजना के तहत पोली हाउस लगवाने पर सरकार द्वारा सब्सिडी प्रदान की जाती है।
अगर यह लेखक आपको अच्छा लगा हो तो इसे अन्य लोगों के साथ जरूर शेयर करें ताकि वह भी इस योजना का लाभ ले पाएं। और किसी तरह का कोई सवाल अगर आपके मन में इस लेख से संबंधित है तो आप हमें कमेंट के माध्यम से बता सकते हैं, धन्यवाद!