प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना 2025: ऑनलाइन आवेदन, पात्रता और लाभ

Rate this post

केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के बजट 2024 के दौरान प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना शुरू करने की घोषणा की। इस योजना का उद्देश्य देश के बेरोज़गार युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करना है। प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना 2025 के तहत अगले 5 वर्षों में 1 करोड़ युवाओं को विभिन्न कंपनियों में प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके साथ ही, प्रशिक्षण के दौरान उन्हें हर महीने स्टाइपेंड भी मिलेगा, जिससे उनकी आर्थिक सहायता हो सकेगी।

इस योजना के माध्यम से अधिक से अधिक युवा इससे जुड़कर रोजगार प्राप्त कर सकेंगे। केंद्र सरकार इस उद्देश्य को पूरा करने के लिए 3 अक्टूबर को एक केंद्रीकृत पोर्टल लॉन्च करने जा रही है, जहां विभिन्न कंपनियां आवेदन आमंत्रित करेंगी। वहीं, इच्छुक और पात्र युवा 12 अक्टूबर से इस प्रधानमंत्री इंटर्नशिप पोर्टल के माध्यम से पीएम इंटर्नशिप योजना में आवेदन कर सकेंगे।

प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना क्या है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने देश के युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से पीएम इंटर्नशिप योजना की शुरुआत की है। इस योजना के तहत देश के बेरोजगार युवाओं को रोजगार पाने का अवसर मिलेगा। प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के अंतर्गत, देश की टॉप 500 कंपनियां अगले 5 वर्षों में 1 करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप प्रदान करेंगी, जहां उन्हें स्किल ट्रेनिंग दी जाएगी, जिससे वे बेहतर रोजगार के लिए तैयार हो सकें।

        
                     WhatsApp Group                                Join Now              
    
                     Telegram Group                                Join Now              

यह योजना दो चरणों में संचालित की जाएगी। पहले चरण में 30 लाख युवाओं को और दूसरे चरण में 70 लाख युवाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा। इससे न केवल युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे, बल्कि कंपनियों को भी लाभ होगा। इस योजना के तहत इंटर्नशिप करने वाले युवाओं को प्रतिमाह 5000 रुपये तक का स्टाइपेंड दिया जाएगा, जो अधिकतम एक वर्ष तक प्रदान किया जाएगा। यह आर्थिक सहायता युवाओं को रोजगार पाने के लिए प्रेरित करेगी और उनके करियर को बेहतर दिशा देने में मदद करेगी।

प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना का उद्देश्य

केन्द्र सरकार द्वारा शुरू की गई प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना को मुख्य उद्देश्य बेरोज़गार युवाओं को ट्रेनिंग देकर नौकरी के लिए तैयार करना और उनको रोज़गार प्रदान करना है। ताकि अधिक से अधिक बेरोज़गार युवाओं को रोज़गार प्राप्त हो सके। इस योजना के माध्यम से देश के युवाओं को टॉप कपंनियो मे ट्रेनिंग दी जाएगी साथ ही उनको हर महीने वित्तीय सहायता भी दी जाएगी। जिससे बेरोज़गार युवा इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित होगें। 

मुख्य तथ्य प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना 2025

विभाग का नाममिनिस्ट्री ऑफ कॉर्पोरेट अफेयर्स
योजना का नामपीएम इंटर्नशिप योजना
कुल वैकेंसी80000+ पद
कैटेगरीindia jobs
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
स्थानसंपूर्ण भारत
भाषाहिंदी
अनुभवनहीं
राष्ट्रीयताभारतीय
शुल्क भुगतान माध्यमऑनलाइन
आधिकारिक साइट
click here

पात्रता मापतंड

  • प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदक युवा भारतीय मूल निवासी होना चाहिए।
  • आवेदक की आयु 21 से 24 वर्ष के मध्य होनी चाहिए।
  • आवेदक की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास होना चाहिए।
  • आवेदक की पारिवारिक वार्षिक आय 8 लाख रूपेय या इससे कम होनी चाहिए।
  • आवेदक के परिवार का कोई भी सदस्य सरकारी नौकरी मे या आयकर दाता नही होना चाहिए।
  • किसी इस्टीट्यूट से फुल टाईम कोर्स करने वाले युवा इस योजना के लिए पात्र नही होगें।
  • वह युवा जो कही नौकरी कर रहे है तो वह इसके लिए पात्र नही होगें।
  • IIT,  IIM, IISER जैसे इंस्टीट्यूट से स्नातक करने वाले युवा इस योजना मे आवेदन नही कर पाएगें।
  • आवेदक का एकल बैंक खाता होना चाहिए।

प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के लाभ

  • पीएम मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल मे प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना को शुरू किया गया है।
  • इस योजना के माध्यम से युवाओं को देश की टॉप कंपनियो मे स्किल ट्रेनिंग दी जाएगी।
  • जिससे देश मे स्किलफुल युवाओं की खेप तैयार होगी और बेरोज़गार युवाओं को रोज़गार प्राप्त होगा।
  • प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना 2025 के तहत 5 साल मे देश के 1 करोड़ बेरोज़गार युवाओं को रोज़गार कंपनियो मे प्रशिक्षण दिया जाएगा।
  • साथ ही युवाओं को हर महीने स्टाईपेंड भी दिया जाएगा। जिससे अधिक से अधिक युवा इस योजना से जुड़कर रोज़गार प्राप्त कर सकेगें।
  • पीएम इंटर्नशिप योजना के तहत युवाओं दी जाने वाली इंटर्नशिप राशी एक वर्ष तक ही दी जाएगी।
  • इस योजना के लिए केन्द्र सरकार 3 अक्टूबर को एक केन्द्रीकृत पोर्टल शुरू करने जा रही है जिस पर विभिन्न कंपनियां आवेदन आमंत्रित करेगी।
  • इस प्रधानमंत्री इंटर्नशिप पोर्टल पर इच्छुक व पात्र युवा 12 अक्टूबर से पीएम इंटर्नशिप योजना मे आवेदन कर सकेगें।
  • यह योजना दो चरणो मे संचालित की जाएगी जिसके पहले चरण मे 30 लाख युवाओं को लाभ मिलेगा और दूसरे चरण मे 70 लाख युवाओं को ट्रेनिंग उपलब्ध करायी जाएगी।
  • जिससे युवाओं को रोज़गार मिलेगा ही साथ ही कंपनियो को भी लाभ होगा।
  • इस योजना का लाभ प्राप्त कर युवा अपनी स्किल के आधार पर अच्छी कंपनियो मे नौकरी प्राप्त कर सकेगें और रोज़गार प्राप्त कर बेरोज़गारी जैसी समस्या से मुक्त होगें।
  • जिससे देश के बेरोज़गार युवाओं को रोज़गार प्राप्त होगा और देश की बेरोज़गारी दर मे कमी होगी।

जरूरी दस्तावेज़

  • पैन कार्ड
  • आधार कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • आयु प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • बैंक पासबुक
  • ईमेल आईडी
  • मोबाइल नम्बर
  • पासपोर्ट साइज फोटो।

वित्तीय सहायता

पीएम इंटर्नशिप योजना के तहत देश के युवाओं को हर महीने 5 हजार रूपेय इंटर्नशिप के रूप मे दिए जाएगें। जिसमे 4500 रुपेय केन्द्र सरकार प्रदान करेगी और 500 रुपेय कंपनी अपने सीएसआर फंड से देगी। जो एक वर्ष के लिए देय होगा। इसके अलावा प्रिमाह स्टाईपेंड के अलावा सरकार एक वर्ष के बाद अलग से 6 हजार रूपेय भी देगी। अगर कंपनी किसी इंटर्न को अधिक स्टाईपेंड देना चाहती है तो वह भी दे सकती है। इंटर्न को दिया जाने वाला अतिरिक्त राशी सरकार द्वारा नही दी जाएगी बल्कि इंटर्न का कार्यानुभव के आधार पर यह कंपनी को देना होगा। यह स्टाईपेंड राशी लाभार्थी युवाओं को उनके बैंक खाते मे डीबीटी के माध्यम से भेजी जाएगी।

चयन प्रक्रिया

इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारो को एक फॉर्म भरना होगा जिसमे उनको अपनी रूची और कार्य क्षमता की जानकारी देनी होगी। इसके लिए केन्द्र सरकार द्वारा एक पोर्टल लॉन्च किया जाएगा जो स्वंय ही आपका सीवी तैयार करेगा और आपको बता देगा कि आप किस कंपनी के लिए फिट बैठते है। इस पोर्टल पर भागीदार कंपनियां इच्छुक व पात्र युवाओं को उनके प्रोफाइल, रूची और योग्यता के आधार पर चयन किया जाएगा।

प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना 2025 ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया

  • पीएम इंटर्नशिप योजना के अन्तर्गत ऑनलान आवेदन करने के लिए आपको निम्नलिखित प्रक्रिया को अपनाना होगा।
  • सबसे पहले आपको पीएम इंटर्नशिप पोर्टल की ऑफिशियल वेबसाइट (शीघ्र लॉन्च) पर जाना है।
  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुलेगा।
  • होम पेज पर आपको Register का लिंक मिलेगा आपको इस पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने अगला पेज खुलेगा जिसमे आपको अपना मोबाइल नम्बर, ईमेल आईडी दर्ज करना है।
  • इसके बाद आपको कैप्चा कोड दर्ज कर Sand OTP के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • अब आपके पंजीकृत मोबाइल नम्बर पर एक ओटीपी आएगा जिसे आपको अगले पेज पर दर्ज करना है और Verify के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
  • ओटीपी वेरिफिकेशन के बाद आपके सामने आपकी सभी जानकारी खुलकर आ जाएगी जिसे आपको चेक करना है और आगे बाकि की मागीं जाने वाली सभी महत्वपूर्ण जानकारी को ध्यानपूर्वक दर्ज करना है।
  • इसके बाद आपको मागें गए सभी जरूरी दस्तावेज़ो को स्कैन कर अपलोड कर देना है।
  • अंत मे आपको सबमिट के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
  • क्लिक करने के बाद आपको आवेदन की एक स्लिक प्राप्त होगी जिसे आपको प्रिंट कर अपने पास भविष्य के लिए सुरक्षित रख लेना है।
  • इस प्रकार आप प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना 2025 ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

सम्पर्क विवरण

अगर आप प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना 2025 से सम्बन्धित अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है या फिर आपको इस योजना मे आवेदन को लेकर किसी प्रकार की समस्या का सामना कर रहे है तो आप निचे दिए गए हेल्पलाइन नम्बर पर सम्पर्क करके आप योजना से जुड़ी अपनी किसी भी प्रकार समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते है।
हेल्पलाइन नम्बर – 8800055555

Leave a Comment