वोटर आईडी में नाम कैसे सुधारें ऑनलाइन – स्टेप बाय स्टेप गाइड

Rate this post

वोटर आईडी में नाम कैसे सुधारें ऑनलाइन :- वोटर आईडी कार्ड में यदि आपका नाम गलत है तो आप उसको किस तरीके से घर बैठे-बैठे केवल अपने मोबाइल से सही कर सकते हैं इसकी पूरी जानकारी आपको इस लेख में मिलेगी।

दोस्तों काफी बार ऐसा होता है कि आपके वोटर कार्ड में आपका नाम, आपके पिताजी का नाम या एड्रेस गलत है। और आप उसको सही करना चाहते हैं तो आप घर बैठे-बैठे ऑनलाइन उसे सही कर सकते हैं। अब करना कैसे है? यह जानने के लिए आप इस लेख को पूरा पढ़ें।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इसे भी पढ़ें:- अब घर बैठे मोबाइल से बनाएं नया वोटर कार्ड

वोटर आईडी में नाम कैसे सुधारें ऑनलाइन

  • इस पेज पर आपको दो ऑप्शन देखने को मिलेंगे पहला मिलता है Voter service और About election तो आपको दोस्तों पहले वाले ऑप्शन Voter service पर क्लिक कर देना है
  • स्टेप 2:- जैसे ही आप वोटर सर्विस पर क्लिक करते हो तो यहां पर नेक्स्ट पेज खुलता है और यहां पर दोस्तों आपको एक अकाउंट बना लेना है यदि आपका अकाउंट नहीं बना हुआ है तो।
  • अगर अकाउंट पहले से बना हुआ है तो आपको तो साइन अप कर लेना मोबाइल नंबर और कैप्चा डालकर।
  • स्टेप 3:- लोगिन करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जाएगा। थोड़ा नीचे स्क्रॉल डाउन करने के बाद आपको एक ऑप्शन दोस्तों देखने को मिलेगा “Feel Form 8” आपको इसी ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  • यहां पर आपको एक बार फिर से लॉगिन करने के लिए बोला जाएगा, आपको अपना मोबाइल नंबर और कैप्चा भरकर और ओटीपी डालकर लॉगिन कर लेना है।
  • उसके बाद फिर से Feel Form 8 के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है। अब आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जाएगा।
  • स्टेप 4:- इस पेज पर आपको दो ऑप्शन देखने को मिलेंगे, पहला मिलेगा सेल्फ वाला और दूसरा मिलेगा अदर इलेक्टर तो आपको सेल्फ वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  • क्लिक करने पर आपको देखने को मिलता है एपिक नंबर। जो आपका वोटर कार्ड रहता है उस पर एक नंबर रहता है वोटर आईडी का इसी नंबर को डाल देना है।
  • एपिक नंबर के डालने के बाद आप सबमिट करेंगे तो आपके सामने एक फॉर्म खुल जाएगा जिसमें आपकी पूरी जानकारी भरी हुई रहती है।
  • यहां पर आपको फार्म के नीचे ओके का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक कर देना है।
  • स्टेप 5:- जब आप ओके पर क्लिक करते है तो आपके सामने अगला स्क्रीन खुल कर आ जाएगा यहां पर आपको चार ऑप्शन देखने को मिलेंगे:-
  • Shifting of Residence
  • Correction of Entire in Exiting
  • Issue of Replacement
  • Request For Making Age Person of Disability
  • इनमें से आपको “Correction of Entire in Exiting” के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  • स्टेप 6:- यहां पर जैसे ही आप दूसरे वाले पर ऑप्शन पर क्लिक करेंगे, यहां पर ओके का बटन खुल जाएगा, आपका नीचे की साइड आपको ओके पर क्लिक कर देना है।
  • अब जैसे ही आप ओके पर क्लिक करेंगे आपका पूरा डिटेल्स खुल कर आ जाएगा, यहां पर आपको जो भी चेंज करना है वह आप कर सकते हैं।

Application Submit करने के बाद क्या होता है?

  • आपको एक reference number मिलेगा
  • Booth Level Officer (BLO) verification कर सकता है
  • Verification complete होने के बाद नाम update हो जाता है

Name Correction Status कैसे चेक करें?

Reference number डालकर आप mobile से ही application status track कर सकते हैं।

Conclusion

अब आपने पूरी जानकारी जान ली है कि वोटर आईडी में नाम कैसे सुधारें ऑनलाइन तरीके से। सही documents और सही जानकारी के साथ आप घर बैठे आसानी से वोटर आईडी में नाम सुधर सकते हैं। अगर यह जानकारी उपयोगी लगी हो तो इसे दूसरों के साथ जरूर शेयर करें, ताकि हर योग्य नागरिक अपना वोटर आईडी बनवा सके।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment